अन्य खबर

*✍️गिफ्ट वाउचर के लालच में, हजारों की ठगी ,फिर मामला पहुंचा थाना में ✍️*

RGH NEWS प्रशांत तिवारी  जनपद पंचायत रायगढ़ में कार्यरत मोनिका पाल पिता राजेन्द्र पाल उम्र 24 साल मूल निवास ग्राम सेमरा पेण्ड्रारोड जिला गौरेला पेण्ड्रा – मरवाही के मोबाईल पर दिनांक 22.02.2020 को मोबाईल नं. 8695349319 से काल आया । उस अज्ञात व्यक्ति ने अपना परिचय देते हुए कहा कि मैं *PayU Payment Pvt. Ltd.* से बोल रहा हूं । उसने मोनिका पाल को *फोन पे* एप्स में पर्चेस करने पर प्राप्त केश बेक कराने की बात कहकर OTP मांगा जिसे मोनिका पाल ने ओ.टी.पी. बता दिया, जिसके बाद उसके केनरा बैंक के खाता से 28,500 रू. *पेयू पेमेंट प्रा. लिमिटेड* को ट्रांसफर हो गया । मोनिका पाल के लिखित शिकायत पर से मोबाईल नंबर धारक 8695349319 के विरूद्ध अप.क्र. 62/2020 धारा 420 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।
(2) थाना कोतरारोड़ अन्तर्गत ग्राम नंदेली निवासी रफिक खान पिता स्व0 इबराहिम खान PESPL कंपनी के अंडर डी0पी0पावर टुण्ड्री में सुपरवाईजर के पद पर कार्यरत है । दिनांक 20.02.2020 के सुबह 10.30 बजे रफिक खान के मोबाईल पर मोबाइल नंबर 7735745962 से फोन आया कॉलर ने बोला कि आपके *मोबाइल फोन पेय* में गिफ्ट बाउचर 2650 रूपये का चार बार पेय करगे तो गिफ्ट बाउचर 10,000 रूपये का मिलेगा कहा और एक लिंक भेजा जिसमें रफिक ने 4 बार 2650 रू. *फोन पेय* किया फिर उसी कॉलर ने बोला कि आपका फोन पे पूरा नहीं हुआ है, पुन: लिंक भेज रहा हूं उसमें 4999 रू. का चार बार फोन पेय कीजिए आपका पूरा पैसा वापस हो जायेगा । तब रफिक ने दुबारा *मोबाइल फोन पेय* में जाकर चार बार 4999 रू का फोन पेय किया तो उसके एकांट से *30,600 रूपये* किसी और एकाउंट में ट्रांसफर होने का मैसेज आया । कॉलर को कॉल करने पर उसने रूपये रफिक के एकांउट में ट्रांसफर कर दुंगा बोला परन्तु नहीं किया । तब रफिक द्वारा थाना कोतरारोड़ में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया, रिपोर्ट पर अज्ञात व्‍यक्ति के विरूद्ध अप.क्र. 27/2020 धारा 420 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
x