*✍️गरीबों की सुनने वाला कोई नहीं,सालासर कर्मचारियों को 4 महीने से नहीं दिया गया वेतन ✍️*
( RGH NEWS ) रायगढ़ सालासर पावर लिमिटेड गेरवानी जिला रायगढ़ के विभिन्न पदों पर नियमित कर्मचारी, जिन्हें विगत 4 माह से वेतन भुगतान नहीं किया गया है, जिसके कारण उनके परिवारों पर भुखमरी की स्थिति आ गई है। कर्मचारियों ने थक हार कर आज जिला प्रशासन से गुहार लगाई और रायगढ़ कलेक्ट्रेट आकर, अपर कलेक्टर आर ए कुरुवंशी को ज्ञापन देकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया है। जिस पर अपर कलेक्टर ने प्रबंधन से बात कर कर्मचारियों की समस्या का निराकरण करने की बात कही है। सालासर स्टील एंड पावर लिमिटेड गेरवानी रायगढ़ को सितंबर 2019 में बैंक प्रबंधक द्वारा एनसीएलटी एक्ट के तहत कब्जे में ले लिया है। बैंक प्रबंधन और सालासर स्टील के प्रबंधक दोनों ही हमारी बातों को नहीं सुन रहे हैं,और हमें हमारे 4 महीने की वेतन नहीं दिया जा रहा है। जिससे हमारी पारिवारिक स्थिति
बद-से-बदतर हो गई है। यहां तक कि हमारे बच्चों को स्कूल से निकालने तक की नौबत आ गई है। बच्चों की फीस के लिए स्कूल प्रबंधक हमें परेशान कर रहा है, जबकि सालासर प्रबंधक को हमने मौखिक रूप से कई बार वेतन देने की बात कही है। कम्पनी और बैंक प्रबंधन के द्वारा हमारी 4 माह के वेतन के लिए सिर्फ घुमाया जा रहा है,जबकि एनसीएलटी एक्ट के तहत बैंक प्रबंधक को कर्मचारी हितों को ध्यान में रखते हुए प्लांट को चालू रखने एवं समय पर वेतन भुगतान करने का प्रावधान है। इसके बावजूद हमें भूखे मरने को मजबूर किया जा रहा है। हमने थक हार कर आज जिला प्रशासन से गुहार लगाई है।