रायगढ़

✍️कोसीर पुलिस हुई सख्त मास्क पहनने की अपील के साथ बेपरवाह लोगों को मुर्गा बनना पड़ा✍️

 
सारंगढ से –लक्ष्मी लहरे रायगढ/कोसीर ।ग्राम कोसीर रायगढ़ जिले का बड़ा गांव है यहां आस-पास गांव के लोग निर्भर हैं कोई राशन लेने कोई डॉक्टर के पास तो कोई दवा लेने चौक -चौराहे पर दिख ही जाते हैं वहीं सुबह-सुबह घूम घूम कर सब्जी बेचने वाले उन्हीं के बीच कुछ बेपरवाह लोग भी घूमते नजर आते हैं विगत दिवस से कोसीर पुलिस ऐसे लोगों पर नजर रख रहे थे और आज लॉक डाउन के 19 वें सुबह-सुबह बेपरवाह घूम रहे बिना मास्क पहने लड़के – लड़कियों को कान पकड़वा कर उठक बैठक कराया गया और उन्हें मास्क पहने की अपील करते हुए बेवजह ना घूमने की शपथ दिलाई । कोरोना वायरस को लेकर धारा 144 का पूर्ण पालन कराने डॉ आंबेडकर चौक में सुबह से देर रात तक आरक्षक कुलधर मांझी महिला आरक्षक रंजना मींज , प्रमिला भगत अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं वहीं कोसीर थाना प्रभारी विजय पैकरा एवं टीम कोसीर थाना क्षेत्र के गांव में घूम घूम कर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं ग्रामीणों को घर में रहने की समझाइस के साथ लॉक डाउन का पालन करने की अपील कर रहे हैं कोसीर अंचल के ग्रामीणों से अपील किया गया है कि सरकार की गाइड लाइन का पालन करें और घर में रहे ।लॉक डाउन का पालन करें घर में रह कर कोरोना से लड़े सामाजिक दूरी बनाए रखें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
x