RGH NEWS प्रशांत तिवारी रायगढ़। विश्व में महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस को
लेकर कोर्ट भी सतर्क हो गया है। कोर्ट परिसर को स्वच्छ रखने,पक्षकारों व वकीलों के आने जाने से हाथ धुलाई करने के लिए जिला एवम विधिक सेवा प्राधिकरण के बैनर तले स्वच्छ रखे हाथ हम हैं आपके साथ का श्री गणेश कर दिया गया है ।
जिला एवम सत्र न्यायालय रायगढ़ में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के बैनर तले आज जिला एवम सत्र न्यायाधीश श्री रमाशंकर प्रसाद ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए एक मुहिम के रूप में हाथ धुलाई कर कोर्ट परिसर में प्रवेश करने की व्यवस्था की है जिसकी शुरुआत न्यायालय कर्मचारियों व वकीलों की उपस्थिति में माननीय जिला न्यायाधीश ने किया।इस अवसर पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए श्री प्रसाद ने बताया कि पब्लिक प्लेस को सुरक्षित रख के ही कोरोना वायरस से बचाव कर सकते हैं।इसी को थीम मानकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न सिर्फ न्याय के लिए ,बल्कि इसी तरह के गतिविधियों के लिए जागरूक रहता है।तथा इसी के बैनर तले कोरोना वायरस के बचाव को एक मुहिम के तौर पर लिया है। “स्वच्छ रखे हाथ ,हम हैं आपके साथ ” को स्लोगन को लेकर न्यायालय परिसर में सार्थक करना चाहते हैं। जिला व सत्र न्यायाधीश श्री प्रसाद ने आगे कहा कि जो भी पक्षकार कोर्ट परिसर में प्रवेश करेगा उसके हाथ स्वच्छ करके उसे सुझाव दिया जावेगा कि कैसे वह कोरोना वायरस के संक्रमण से बच सकते हैं या फिर आसपास के माहौल को स्वच्छ रख सकते हैं। न्यायाधीश महोदय ने बताया कि हर प्रवेश द्वार तथा हर बाथरूम के सिंक में लिक्विड साबुन रहेगा जहां कोई भी पक्षकार अथवा वकील हाथ धो सकते हैं।