RGH NEWS प्रशांत तिवारी रायगढ़। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने प्रशासन कितना मुश्तैद है ,यह इस बात से पता लगाया जा सकता है कि रायगढ़ जनपद पंचायत के युवा मुख्य कार्यपालन अधिकारी सागर सिंह राज जो किसी के परिचय की मोहताज नहीं है।कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सी ई ओ ने पंचायतों को निर्देश दिए हैं, उसी के तहत ग्राम पंचायत संगीतराई डीपापारा में दवा छिड़काव कर सैनेटरी किया गया। सागर सिंह ने अपने जनपद पंचायत क्षेत्र के सभी नागरिकों से सोशल डिस्टेन्स बनाने तथा जरूरत पड़ने पर ही बाहर निकलने तथा साबुन से हाथ धोते रहने की सलाह दी है। जरूरतमंदों को आर्थिक सहयोग व भूखों को अन्न जल व्यवस्था करने की समाज सेवियों को आगे आने के लिए भी सी ई ओ सिंह ने अपील की है।