RGH NEWS प्रशांत तिवारी रायगढ़। होटल साईं श्रद्धा के कुक द्वारा आत्महत्या की घटना ने नया मोड़ ले लिया है उत्तराखंड से पहुंचे मृतक के परिजनों ने होटल संचालक नरेंद्र जुनेजा पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस से मांग की है की आरोपी होटल संचालक के ऊपर तत्काल कार्रवाई करते हुए या आई आर दर्ज की जाए । दो दिन पूर्व होटल सांई श्रद्धा में एक कुक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया था।
आज इस मामलें में उत्तराखंड से आये मृतक के परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके बेटे की मौत के लिए होटल मालिक नरेंद्र जुनेजा जिम्मेदार है। उनका स्पष्ट तौर पर कहना हैं कि घटना की रात करीब 10 बजे उनके बेटे (मृतक) ने घर फोन किया था और बताया था कि होटल मालिक नरेंद्र जुनेजा उसके साथ दुर्व्यवहार करता है और उसे मानसिक रूप से बहुत प्रताड़ित करता है।
बताया जा रहा है कि मृतक के परिजन आज इस मामलें में रायगढ़ एसपी संतोष सिंह से मुलाकात कर तमाम वस्तुस्थिति व आत्महत्या की वजह पर चर्चा कर कार्यवाही की मांग की है। परिजनों की बात को गम्भीरतापूर्वक सुनने के बाद रायगढ़ के एसपी संतोष सिंह ने उन्हें आश्वासन देते हुए कहा कि मामले की जांच कराई जा रही है यदि होटल संचालक दोषी पाया जाता है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। बाकी आगे की कार्यवाही व इन्वेस्टीगेशन एफआईआर दर्ज़ होने के बाद की जाएगी। एसपी संतोष सिंह के इस कथन से अब इतना तो साफ हो गया हैं कि आने वाले दिनों में होटल संचालक नरेंद्र जुनेजा को भी जांच के दायरे में रखा गया है।