( RGH NEWS ) रायपुर. राजीव भवन में कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति की बैठक शुरू हो गई है. बैठक में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम और संगठन के अन्य पदाधिकारी मौजूद हैं.
बैठक में सभी बड़े नेता नगरीय निकाय चुनाव को लेकर मंथन कर रहे हैं. उम्मीद है बैठक के बाद कुछ नामों का एलान किया जा सकता है.
इधर कांग्रेस भवन के बाहर दावेदारों की भारी भीड़ जुटी है. जानकारी के मुताबिक दावेदारों की अधिक भीड़ होने के कारण राजीव भवन का मुख्य द्वार को बंद कर दिया गया है. दावेदार अपने-अपने समर्थकों के साथ यहाँ पहुंचे हुए हैं. संभावना है कि कांग्रेस आज प्रत्याशियों का ऐलान कर सकती है.
प्रत्याशी चयन को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि जीतने वाले को ही टिकट दिया जाएगा. इसमें तेरा और मेरा नहीं चलेगा.