( RGH NEWS ) कोतरा रोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत थाना कोतरारोड स्टाफ द्वारा मोबाईल से मिली सूचना पर किरोडीमलनगर में *रतन लाल उर्फ शेरू चौहान पिता जागेश्वर चौहान उम्र 28 वर्ष सा0 किरोडीमल नगर पुरानी बस्ती थाना कोतरारोड* को *धारदार चाकूनूमा गुप्ती* से लोगों को डराते-धमकाते हुए पकड़े । आरोपी के विरूद्ध थाना कोतरारोड़ में *धारा 25 आर्म्स एक्ट* की कार्यवाही की गई है ।