*✍️एसडीएम साहब की पहल से संजय कॉन्प्लेक्स से हटा अवैध कब्जा✍️*
( RGH NEWS ) प्रशांत तिवारी रायगढ़। नगर निगम की ओर से इन दिनों शहर के अवैध कब्जा धारियों पर गाज गिराई जा रही है। इसी क्रम में आज सुबह से ही संजय कांप्लेक्स में स्थित अवैध निर्माण और अतिक्रमण कर लगाई गई दुकानों को जेसीबी के माध्यम से गिराने का काम किया जा रहा है। नगर निगम के अधिकारियों की ओर से यह कहा जा रहा है कि अवैध कब्जे धारियों को काफी पहले से ही इस बात की हिदायत दे दी गई है कि वह अपने कब्जे को हटा लें । अन्यथा कब्जे को हटाने के लिए नगर निगम तोड़फोड़ की कार्यवाही करेगी। बावजूद इसके कुछ व्यापारियों की ओर से अतिक्रमण हटाने में सहयोग नहीं किया जा रहा है। इस वजह से आज ऐसी कार्यवाही करनी पड़ी
नगर निगम की टीम ने संजय कांप्लेक्स में बुलडोजर लाकर उतारा और एक तरफ से पुराने शनि मंदिर की ओर से कब्जा हटाना शुरू किया। अतिक्रमण कर बनाए गए दुकानों में बैग, कपड़े, फल सहित अन्य प्रकार की दुकानें शामिल है । कई व्यवसायियों की ओर से नगर निगम की ओर से दी गई हिदायत का पालन करते हुए अपने कब्जे को स्वतः ही हटा लिया था। जबकि जिन व्यवसायियों ने ऐसा नहीं किया था, उन व्यवसायियों के कब्जे को हटाने के लिए नगर निगम की ओर से जेसीबी का उपयोग किया गया। इस दौरान दोनों ही पक्षों व्यापारी और निगम का तोड़ू अमला दोनों के मध्य विवाद की स्थिति निर्मित हुई। मौके की नजाकत को भांपते हुए निगम कर्मियों ने पुलिस और प्रशासन को इसकी सूचना दी। तब मौके पर एसडीएम तहसीलदार सहित कोतवाली थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ पहुंचे।