*✍️उत्तम साहू एवं पटेल के टीम ने लाखों के कबाड़ के साथ आरोपी को भेजा सलाखों के पीछे ✍️*
RGH NEWS प्रशांत तिवारी श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रायगढ के द्वारा अवैध कबाड, जुआ, सट्टा, शराब, गांजा के विरूध्द अंकुश लगाने के निर्देश पर घटना दिनांक 24.02.2020 को मुखबीर सूचना प्राप्त हुआ कि देवरी के आरोपीगण दिलीप लहरे, डिग्रीलाल बंजारा, गजानंद बंजारा चोरी के कबाड लोहे एंगल, पाईप, को चोरी कर ले जाकर विसा प्लांट के बंजारापारा गेट के सामने छिपाकर रखा है बेचने के फिराक मे है
सूचना पर निरीक्षक उत्तम साहू एवं स्टाफ उप निरी.के.के. पटेल महिला प्र0आर0 अरूणा आर. घनश्याम सिदार, मिनकेतन पटेल के टीम द्वारा ग्राम देवरी के आरोपी दिलीप लहरे, डिग्रीलाल बंजारा, गजानंद बंजारा के विसा प्लांट के बंजारापारा गेट के सामने कार्यवाही कर आरोपीगण के कब्जे से लोहे के कबाड एंगल, पाईप, स्लेग, लोहे के टुकडे करीबन 6 टन कीमती 120000/ रूपये का रेड कार्यवाही कर जप्त किया जाकर धारा 41(1-4) Crpc/ 379 IPC. के तहत विधिवत कार्यवाही कर आरोपी दिलीप लहरे, डिग्रीलाल बंजारा, गजानंद बंजारा साकिनान देवरी थाना भूपदेवपुर को दिनांक 24.02.2020 को गिर0 कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया।