*✍️आज शाम 4 बजे से छत्तीसगढ़ में दो दिन के लिए पूर्ण लॉकडाउन , जरूरी सेवाएं ही रहेंगी जारी✍️*
RGH NEWS आज शाम 4 बजे से छत्तीसगढ़ में 48 घंटे का पूर्ण लॉकडाउन शुरू हो जायेगा। सिर्फ अतिआवश्यक सेवाओं को छोड़कर तमाम दुकानें बंद रहेगी, वहीं सड़कों पर बेवजह की आवाजाही भी पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी।
“शनिवार-रविवार को छत्तीसगढ़ में पूर्ण लाकडाउन का कड़ाई से पालन किया जायेगा, दूध, दवाई दुकान और पेट्रोल पंप को छोड़कर तमाम दुकानें बंद रहेगी। सब्जी, फल और किराना दुकान को भी बंद रखा जायेगा, सिर्फ लोग अतिआवश्यक कामों के लिए घरों से बाहर निकल पायेंगे, वहीं बेवजह सड़कों पर नजर आने वाले लोगों के साथ पुलिस सख्ती के साथ पेश आयेगी”
प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजो को देखते हुए गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन रखने का सुझाव दिया था इस सुझाव पे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी अपनी सहमति दी इसकी शुरुआत आने वाले शनिवार से शुरू हो जाएगी यानि 09 और 10 मई पुरे छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन रहेगा चाहे वह इलाका ग्रीन य ऑरेंज जोन में ही क्यों न हो