( RGH NEWS ) सिटी कोतवाली पुलिस की कार्यवाही के बाद पूंजीपथरा पुलिस ने की ताबड़तोड़ कार्यवाही
रायगढ़। आज का दिन पुलिस के लिए कबाड़ियों में हड़कंप मचाने वाली दिन रहा है। पहले सिटी कोतवाली पुलिस की टीम ट्रक सहित 4 टन अवैध कबाड़ जप्त किया ।रायगढ़ जिले में अवैध कबाड़ का धंधा काफी फल फूल रहा है ।चारों तरफ माइंस व फैक्ट्रियां होने के कारण यह धंधा लगातार बढ़ रहा है वही पुलिस भी काफी सतर्क हो कर कार्यवाही को अंजाम दे रही है जिससे कावड़ियों में हड़कंप मचा हुआ है। रायगढ़ के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस को शिकायत मिलने पर एक ट्रक में लदे 4 टन कबाड़ को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है ।इस मामले में पुलिस ने बताया कि कल शाम मुखबिर की सूचना पर कुरुक्षेत्र हरियाणा निवासी बबलू सिंह को नोटिस देकर पूछ ताछ की गई ।कबाड़ को लेकर कोई वैध दस्तावेज पेश नही कर सका ।वही पुलिस सी आर पी सी की धारा 41 के तहत व भा द वि की धारा 379 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में ले लिया है।अवैध कबाड़ से लदी ट्रक क्रमांक C G 13 UF 7057 को जप्त कर ली गई है। वही दूसरी ओर पूंजीपथरा पुलिस थाना प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसार थाना का स्टाफ तराईमाल ,गेरवानी की ओर पेट्रोलिंग में निकला था तभी मुखबिर की सूचना पर जानकारी प्राप्त होने पर की गेरवानी वी आई पी ढाबा के सामने मेन रोड किनारे एक ट्रक में अवैध कबाड़ लोड लावारिस हालात में खड़ी है,जोकि ट्रक क्रमांक टाटा 1109 छ चक्का डाला बॉडी क्रमांक CG13 L 1667 है ।इसे जांच करने पर उक्त वाहन में अवैध लोहा फेनेसिंग सामान भरा हुआ मिला।आसपास वाहन चालक भी नहीं मिला ।वाहन में अवैध लोहा कबाड़ का कागजात नही मिलने व चालक द्वारा वाहन व लोड कबाड़ सामान को लावारिस हालात में छोड़कर भाग जाने से संदेहजनक पाए जाने पर मौके पर ट्रक व अवैध कबाड़ जो कि लगभग एक लाख 60 हजार रुपये का है ,को जप्त कर लापता ट्रक चालक की पतासाजी पुलिस कर रही है।