RGH NEWS प्रशांत तिवारी करोड़ो की लागत से बनी शहर की एक मात्र मैरीन ड्राइव जिसकी सड़क पहले से तो काफी अस्त-व्यसत थी ही,और अब उसे नगरनिगम के जेसीबी के द्वारा और बुरी तरह से खोद दिया गया है। इसी तरह शहर के कई और वार्डों में भी पाईप डालने के नाम पर बनी बनाईसड़कों को खोदा जा रहा है जिनमें वार्ड नंगर 10 भानुप्रताप कालोनीकी सड़क की खुदाई चल रही है जबकि साल भर पहले ही इस सड़कको बनाया गया है।ऐसा भी नही की उस सर्वाधिक चालू सड़कों का कार्य तत्काल कर उसके गढ्डों को फिलिंग किया जाए,बल्कि उन्हें खोद कर खुला छोड़ दिया गया है,आपको बता दें की शहर का यहमार्ग यातायात व्यवस्था के मद्देनजर बनाई गई थी जिसमे से बड़ी वाहन शहर में ना घुसकर सीधे इस परवर्तित मार्ग से सर्किट हाउस होकर उर्दना बाई पास तक जा सके जिसमे स्कूल बसें,ट्रक आदि बड़ी वहनों
का सुबह शाम आना-जाना लगा रहता है,किन्तु उस पर नगर निगम केद्वारा शहरो में अमृत मिशन के तहत अंधाधुंध रोड को उखाडऩे का कार्य किया जा रहा है,जिसके बड़े गड्ढे की वजहों से कोई भी अप्रिय
घटना की स्थिति बन सकती है,और तो और साहब जब इन सबकेबारे में जानने हेतु हमने उस साइड में जाकर देखा तो,वहां कार्य करवा रहे इंचार्ज का या कहना था आप नीचे दिए गए वीडियोग्राफी पर जा
कर अवश्य देखें ।की अमृत मिशन के नाम पर शहर के बनी ,बनाई गई कई सड़को का खोद कर उन सड़को को बर्बाद कर दिया गया है।
Great content! Super high-quality! Keep it up! 🙂