छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी किया जा रहा है ऑनलाइन ई-पास* …..
प्रशांत तिवारी छत्तीसगढ़ शासन द्वारा लॉक डाउन दौरान आवश्यक सेवाओं एवं सेवाओं की पूर्ति के लिए *ऑनलाइन ePass* जारी किया जा रहा है । यह व्यवस्था मुख्यतः सूचीबद्ध आवश्यक सेवाओं एवं वस्तुओं की आपूर्ति करने वाली संस्था एवं *विशेष परिस्थितियों* में आमजन को चिकित्सा सेवाएं प्रदान अथवा किसी विशेष प्रयोजन के लिए आम नागरिकों को अन्य जिलों में जाने के लिए जारी किया जा रहा है जिसे आवेदक *गूगल प्ले स्टोर में जाकर CG Covid-19 ePass* एप्स को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर संबंधित प्रोफार्मा में जानकारी एवं आवश्यक दस्तावेज सबमिट कर प्राप्त कर सकते हैं । आवेदक द्वारा इस एप्स में अपने आवेदन व दस्तावेज सबमिट करने के उपरांत प्रशासन द्वारा दस्तावेजों का स्कैनिंग कर आवेदक को प्राथमिकता के आधार पर अनुमति प्रदान की जा रही है ।पुलिस प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार से यात्रा के लिए अनुमति नहीं दी जा रही है ना ही किसी प्रकार का पास जारी किया जा रहा है । किंतु जानकारी के अभाव में आवेदक बेवजह पुलिस कार्यालय अथवा थाना, चौकी में ePass के लिए आ रहे हैं । एडिशनल एसपी श्री अभिषेक वर्मा द्वारा बताया गया कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी CG Covid-19 ePass एप्स डाउनलोड कर आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकता है, यह ऑनलाइन सेवा है ।
पुलिस कार्यालय अथवा किसी भी थाना, चौकी में *यह सुविधा नहीं है और ना ही* किसी भी पुलिस अधिकारी द्वारा नागरिकों को एक जिले से दूसरे जिले अथवा एक राज्य से दूसरे राज्य जाने की अनुमति या पास जारी किये जा रहें है ।