देश
*✍️अनुपम श्याम का हुआ निधन पॉपुलर शो ‘प्रतिज्ञा’ मे करते थे काम…लंबे समय से थे बिमार….*
मुंबई. बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के एक और एक्टर ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. ‘प्रतिज्ञा’ टीवी सीरियल में ठाकुर सज्जन सिंह का रोल प्ले करने वाले एक्टर अनुपम श्याम (Anupam Shyam) ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. उनकी उम्र 63 साल थी. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. वे ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ (Slumdog Millionaire) और ‘बैंडिट क्वीन’ (Bandit Queen) जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. उन्होंने बहुत सी फिल्मों और टीवी शो में काम किया था. एक्टर के बहुत से अंगों से काम करना बंद कर दिया. इस कारण से उनका निधन हो गया.