( RGH NEWS ) रायगढ़। पुसौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रायगढ़ चंद्रपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर छोटे भंडार गांव के पास एक अज्ञात वाहन चालक ने पशु हांकते युवक और पशु को रौंदते हुए निकल गया, जहां स्थल पर ही युवक की मृत्यु हो गई और दो बैल को गम्भीर चोंट लगी है, जिनमें से एक बैल की भी मृत्यु हो गई है। वही युवक का नाम रोहित बरेठ होना बताया जा रहा है। ग्रामीणों को घटना की जानकारी मिलने पर आक्रोशित भीड़ ने चक्का जाम कर दिया। वही पुलिस व जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच कर किसी तरह मामले को शांत कराया। अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।