RGH NEWS प्रशांत तिवारी थाना सारंगढ में ग्राम गुडेली में रहने वाला विजय बसंत पिता स्व. भनेश बसंत उम्र 38 वर्ष ने अज्ञात कॉलर द्वारा मोबाइल पर गाली गलौज करने के संबंध में आवेदन दिया । आवेदन पर दिनांक 21.02.2020 के रात्रि 08:51 बजे कॉलर मोबाईल नंबर 961705XXXX से विजय बसंत के मोबाइल पर मिस काल किया । विजय बसंद द्वारा काल किया गया तो कॉलर का मोबाईल व्यस्त बताया, कुछ मिनट बाद उसी नंबर से विजय बसंत के मोबाइल नंबर पर काल कर कॉलर ने पंचायती चुनाव की बात को लेकर अश्लील गाली गलौज कर मारने पीटने की धमकी दिया । आवेदन पत्र की जांच दौरान विजय बसंत अपने मोबाईल पर उक्त गाली गलौच की रिकॉडिंग सुनाया । आवेदन पत्र पर से अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध थाना सारंगढ़ में अप.क्र. 76/2020 धारा 507 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।