रायपुर : रायपुर के खरोरा इलाके में 15 दिनों में रकम डबल करने का झांसा देकर 48 लाख की ठगी का मामला सामने आया है फर्जी कंपनी बनाकर खरोरा और आसपास के लोगों को झांसा दिया गया है शातिर बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में लोगों से ठगी की है यह पूरी कहानी हेरा फेरी फिल्म की तर्ज पर है जिसमें मात्र 15 दिनों में ही रकम दोगना करने का झांसा देकर ठगी की गई है.
दरअसल, शहर के खरोरा इलाके में तीन युवकों ने द फ्यूचर नाम से एक फर्जी कंपनी बनाकर बड़ी संख्या में लोगों को झांसे में लिया 17 मार्च को कंपनी की शुरुआत करके महज तीन महीनों में ही बड़ी संख्या में लोगों से 48 लाख रुपए से भी अधिक की चपत लगाकर फरार हो गए हैं यह तीनों युवक लोगों को 15 दिनों में ही पैसा डबल करने का झांसा देते थे और पहली बार में इन्होंने कुछ लोगों का रकम दोगुना करके दिया भी.
लॉकडाउन के समय में वैसे भी लोगों के पास काम नहीं है ऐसे समय में कुछ दिनों में पैसा डबल हो जाने के लालच ने लोगों की जमा पूंजी डूबा दी आरोपियों में शामिल कमल देवांगन, विकास पदमवार और एक अन्य युवक शामिल है इन लोगों ने एक तरह से चैन बनाकर 48 लाख रुपए से भी अधिक की इनके द्वारा ठगी की है जब रकम दोगना नहीं हुआ तो चैन में शामिल लोगों ने दबाव बनाना शुरू किया और चेन बनाकर लोगों से रुपए वसूल करने वाले एस कुमार नाम ने इसकी शिकायत खरोरा थाने में दर्ज कराई है एस कुमार के खुद के रुपए भी डूबे हैं जिसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तारकेश्वर पटेल का कहना है कि ठगी के इस मामले में आरोपियों की तलाश की जा रही है जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.