रायपुर : प्रदेश में तेजी से बढ़ रही है कोरोना मरीजो की संख्या देर शाम छत्तीसगढ़ में 31 नये मरीज मिले हैं। सबसे चौकाने वाली बात ये है कि 31 मरीजों में से अकेले मुंगेली से 26 नये मरीज सामने आये हैं। देर शाम 31 मरीजों की रिपोर्ट पाजेटिव आयी है, इसे पहले एक की रिपोर्ट दोपहर में पाजेटिव आयी थी। इन सब को मिलाकर आज अबतक 32 नये मरीज मिले है
देर शाम जो मरीज मिले उनमे अकेले मुंगेली से 26 , धमतरी से 2 , बिलासपुर , बलरामपुर , राजनादगांव से 1-1 नये मरीज मिले हैं, इससे पहले राजनांदगांव में भी एक नये मरीज सामने आये थे। सभी प्रवासी है और ये सभी पहले से क्वारंटीन में रखे गये थे। जिनकी आज रिपोर्ट पॉजिटिव आई है
प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजो की संख्या 216 हो गई वही संक्रमित मरीजो की संख्या बढ़कर 284 पहुँच गई