बीजापुर ।। बीजापुर में एक कोरोना संदिग्ध मिला है। रैपिड टेस्ट किट में एक युवक की रिपोर्ट पॉजेटिव मिला है। युवक का सैंपल पॉजेटिव आने के बाद अब उसकी टेस्ट RTPCR के लिए भेजी गयी है। महारानी अस्पताल से टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद ही अब फैसला हो पायेगा कि युवक पॉजेटिव है या नहीं।
जानकारी के अनुसार तेंदूपत्ता संग्रहण के लिए हैदराबाद से युवक आया हुआ था। RTPCR टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद युवक के संपर्क में आये तीन और मज़दूरों को भी आइसोलेट किया गया। युवक का कुटरू के करकेली में रेपिड टेस्ट किया गया था। हालांकि युवक में कोरोना के लक्षण मिले थे। कुटरू में पदस्थ डॉक्टर देवेंद्र मोरला ने दी जानकारी।