रायपुर ॥ कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए किए गए देशव्यापी लॉकडाउन में यूं तो बैंक खुले हैं, लेकिन कल से यानी तीन दिनों तक बैंक बंद रहेंगे। दरअसल, 23 मई को महीने का चौथा शनिवार काे बैंकिंग अवकाश है। 24 मई को रविवार का अवकाश और सोमवार को ईद-उल-फितर का अवकाश घोषित किया गया है। मतलब की तीन दिनों तक बैंकों के ताले नहीं खुलेंगे।
बता दें कोरोना वायरस संक्रमण के चलते छत्तीसगढ़ में मई महीने में शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा सरकार कर चुकी है। साथ ही आज सामान्य प्रशासन विभाग ने एक आदेश जारी कर शनिवार 23 मई को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा भी की है।