✍अधेड़ से अवैध शराब जप्त, आबकारी एक्ट के तहत पुलिस ने की कार्रवाई✍
बिलासपुर : ग्रामीण अंचल घासीपुर में कच्ची महुआ शराब बिक्री की मुखबिर से सूचना रतनपुर पुलिस को शुक्रवार की रात करीब 10 बजे मिला। तब उसने ग्रामीण के घर में दबिश दिया। जहां पर वह ग्रामीण को पकड़ती इससे पहले ही ग्रामीण कच्ची महुआ शराब जरकिन से गिराने लगा । यह देख कर रतनपुर पुलिस दौड़कर उसे पकड़ लिया । जिससे 3:30 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त करते हुए आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई ।
इस संबंध में रतनपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला कि ग्रामीण अंचल घासीपुर में श्रीराम पोर्ते पिता स्वर्गीय मधुकर सिंह पोर्ते उम्र 50 वर्ष अपने घर में कच्ची महुआ शराब बनाकर बिक्री कर रहा है तब वह ग्रामीण घर पहुंची। ग्रामीण को पुलिस की पहुंचने की भनक लगते ही वह जरकिन से कच्ची महुआ शराब को जमीन पर गिराने लगा ।यह देखकर रतनपुर पुलिस दौड़कर उसे पकड़ लिया और उसके हाथों से साढ़े लीटर महुआ शराब जप्त कर थाने ले आई ।