होम आइसोलेशन के नियमों का उल्लंघन पर… दर्ज हुआ FIR,
RGHNEWS प्रशांत तिवारी खरसिया के कोविड पॉजिटिव 07 व्यक्तियों द्वारा अनुमति प्राप्त कर ईलाज हेतु स्वयं के मकान में होम आईसोलेट पर थे । दिनांक 07.09.2020 को मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका परिषद खरसिया द्वारा दोपहर 01:30 बजे वार्ड क्रं. 11 में रह रहे 02 होम आइसोलेट को चेक किये , उनके घर का दरवाजा बंद पाया गया । इसके पश्चात उनके मोबाईल नम्बर से संपर्क किया गया तो मरीज बताया कि अपने बेटे के साथ स्वंय के साधन से रायपुर आया हूँ । दोनो ईलाज के लिये चिकित्सालय में भर्ती हैं । मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका परिषद खरसिया के आवेदन पत्र पर से थाना खरसिया में दोनों पिता-पुत्र द्वारा कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर *धारा 188, 269, 270 IPC 3 महामारी एक्ट, 51, 51(a), 51(b), 52, 53, 54, 55, 56, 57, 58, 58(1), 58(2), 59, 60 आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005* के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है ।