हैंडबैग से इतनी छोटी ड्रेस बनाकर बुरी तरह ट्रोल हुईं उर्फी जावेद …
Urfi Javed New Dress: अतरंगी और बोल्ड फैशन के लिए मशहूर उर्फी जावेद (Urfi Javed) हर दिन अपने अजीबोगरीब आउटफिट्स से लोगों को कंफ्यूज करती रहती हैं. लेकिन इस बार उर्फी जावेद ने जो किया है वह लोगों को खूब पसंद आ रहा है. जी हां…उर्फी ने बार एक हैंडबैग को काटकर ड्रेस बना डाली है. टॉप के साथ स्ट्राइप्स वाली स्कर्ट में उर्फी जावेद अपने फैशन का जलवा दिखा रही हैं. लेकिन सिर्फ इतना ही नहीं उर्फी जावेद (Urfi Javed Video) की कमाल की ड्रेस में जिप वाली पॉकेट भी है जिसकी लोकेशन देख नेटीजन्स का दिमाग चकराने पर मजबूर हो गया है…!
Urfi Javed ने फिर अतरंगी फैशन से काटा गदर!
उर्फी जावेद (Urfi Javed Instagram) ने हाल ही में अपनी नई ड्रेस का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. उर्फी जावेद लेटेस्ट वीडियो में पहले व्हाइट कलर की टी-शर्ट और लूज डेनिम्स पहने, हाथ में ब्राउन कलर बैग लिए दिखाई दे रही हैं. फिर उर्फी पलक झपकते ही ब्राउन कलर की ड्रेस में नजर आने लगती हैं. फिर उर्फी जावेद हैंडबैग साइड में फेंक देती हैं और स्कर्ट के स्ट्रिप्स कंधों पर पहन लेती हैं. हैंडबैग से बनाई ड्रेस में उर्फी जावेद ने स्कर्ट में फ्रंट साइड पर जिप वाली पॉकेट भी रखी है, जिसमें से वह पैसे भी निकालकर दिखाती हैं. उर्फी जावेद (Urfi Javed Dress Ideas) की नई ड्रेस में जिप वाली पॉकेट और उसकी लोकेशन ने नेटीजन्स को इंप्रेस कर दिया है.
Read more रायगढ़ में होटल के पीछे लगी भीषण आग,CSP ने संभाला मोर्चा, फायर ब्रिगेड की टीम भी…
उर्फी जावेद को मिलीं तारीफें!
Urfi Javed New Dressउर्फी जावेद (Urfi Javed Troll) जो अक्सर अतरंगी आउटफिट्स को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल होती रहती हैं, इस बार उन्होंने अपने अजीबोगरीब फैशन से लोगों को इंप्रेस कर दिया है. उर्फी जावेद की ब्राउन बैग ड्रेस लोगों को खूब पसंद आ रही हैं. उर्फी के नए वीडियो पर कोई फायर इमोजी बनाकर तारीफ कर रहा है तो कोई ड्रेस की तारीप करते हुए कह रहा है यह बेहतरीन आइडिया है. उर्फी ने नई ड्रेस के वीडियो के साथ कैप्शन भी दिया है. उर्फी ने लिखा- मैंने यह ड्रेस बैग से बनाई है. यह आउटफिट बॉम्ब है. किसी पार्टी में पहनने के लिए इंतजार नहीं कर सकती!