टेक्नोलोजी

हीरो ने पेश की अनोखी इलेक्ट्रिक व्हीकल Surge S32

Surge S32 : हीरो मोटोकॉर्प ने Surge S32 टू-इन-वन इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च किया है. यह एक अनोखा वाहन है जो एक थ्री-व्हीलर और एक इलेक्ट्रिक स्कूटर दोनों के रूप में कार्य कर सकता है. थ्री-व्हीलर मोड में, Surge S32 एक पारंपरिक मालवाहक ऑटो जैसा दिखता है. इसमें एक फ्रंट पैसेंजर सीट, एक पीछे की सीट और एक छोटा कार्गो एरिया दिया गया है.

स्कूटर मोड में, Surge S32 एक पारंपरिक इलेक्ट्रिक स्कूटर जैसा दिखता है. इसमें एक सिंगल-सीटर सीट, एक छोटा कार्गो क्षेत्र और एक फ्रंट डिस्क ब्रेक है. हीरो मोटोकॉर्प का मानना ​​है कि Surge S32 छोटे व्यवसायों और उद्यमियों के लिए एक आदर्श व्हीकल है. यह उन्हें एक ही वाहन के साथ माल परिवहन और व्यक्तिगत यात्रा दोनों करने की अनुमति देता है.

बस तीन मिनट में बदल जाता है रूप

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किये जा रहे वीडियो में ये देखा जा सकता है कि, इस यूनिक थ्री व्हीलर को स्कूटर अवतार में बदलने में मात्रा तीन मिनट का समय लगता है.

Read more: Raigarh News: ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन ने बेस्ट बिलासपुर संभाग का दिया अवार्ड

नाम है SURGE

हीरो ने अपने इस यूनिक कन्वर्टिकल व्हीकल को सर्ज नाम दिया, जोकि SURGE S32 सीरीज का हिस्सा है. साथ ही ये भारत का ही नहीं, दुनिया का भी पहला शिफ्टिंग व्हीकल बन गया. जिसका व्यक्तिगत और कमर्शियल दोनों तरह से यूज किया जा सकता है.

कीमत और लॉन्चिंग

हालांकि हीरो की तरफ से फिलहाल इस यूनिक टू और थ्री व्हीलर की कीमत या इसकी लॉन्चिंग कब तक देखने को मिल सकती है, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.

500 Kg वजन ढोने की क्षमता

Surge S32 सर्ज S32 में थ्री-व्हीलर और टू-व्हीलर के लिए अलग-अलग बैटरी और मोटर मिलते हैं. इसके थ्री-व्हीलर कार्गो यूनिट में 10 Kw की पावर मिलती है. इसके लिए इसे 11 Kwh की बैटरी से जोड़ा गया है. इलेक्ट्रिक स्कूटर को थ्री-व्हीलर से जोड़ने के बाद इसे 50 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड पर चलाया जा सकता है. वहीं इसके इलेक्ट्रिक स्कूटर यूनिट की टॉप स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटा है. टू-व्हीलर में 3.5 Kwh की बैटरी लगाई गई है जिससे इसे 3 Kw की मैक्सिमम पावर मिलती है. इस थ्री-व्हीलर की लोड कैपेसिटी 500 किलोग्राम तक की है.

 

 

Related Articles

Back to top button