स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह का रिहर्सल , कलेक्टर ने निभाई मुख्य अतिथि की भूमिका
रायगढ़। (RGH NEWS ) जिला मुख्यालय के मिनी स्टेडियम में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों एवं इस अवसर पर प्रस्तुत होने वाले कार्यक्रमों का रिहर्सल आज किया गया। रिहर्सल में कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने समारोह में मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई तथा ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल उपस्थित थे।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के आगमन से लेकर ध्वजारोहण, संयुक्त मार्च पास्ट, स्कूली बच्चों द्वारा दिए जाने वाले व्यायाम प्रदर्शन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का रिहर्सल किया गया। कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने ध्वजारोहण के पश्चात परेड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने छठवीं वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र पुलिस बल, जिला पुलिस बल, होम गार्ड्स, जिला महिला बल, एनसीसी सीनियर डिवीजन (ब्वायज), एनसीसी जूनियर डिवीजन नटवर स्कूल रायगढ़, एनसीसी जूनियर डिवीजन (ब्वायज)नगर पालिका निगम स्कूल, गाईड गल्र्स कार्मेल स्कूल, स्काउट ब्वायज संत माईकल स्कूल, स्काउट ब्वायज संत माईकल स्कूल एवं कोटवार दल के संयुक्त मार्च पास्ट की सलामी ली। परेड का नेतृत्व प्रशिक्षु डीएसपी श्री जितेन्द्र चंद्रवंशी ने तथा सेकेण्ड इन कमाण्ड का दायित्व रक्षित निरीक्षक श्री राजेश खूंटे ने निभाया। इस अवसर पर शालिनी कान्वेंट रायगढ़, ओपी जिंदल तराईमाल, साधुराम विद्यामंदिर रायगढ़, शासकीय जूटमिल स्कूल रायगढ़, शासकीय नटवर हाईस्कूल रायगढ़, कार्मेल कन्या उ.मा.शाला रायगढ़ एवं आदर्श बालमंदिर स्कूल रायगढ़ के बच्चों द्वारा भी मुख्य समारोह की तैयारी के लिए रिहर्सल किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, डीएफओ श्री मनोज पाण्डेय, अपर कलेक्टर श्री सुखनाथ अहिरवार एवं श्री आर.ए.कुरूवंशी, एसडीएम श्री भागवत जायसवाल, डिप्टी कलेक्टर श्री दीपक निकुंज एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।