रायगढ़

स्कूल आते-जाते बालिका को करता था गंदे कमेंट्स,किशोर बालक पर अपराध दर्ज

Raigarh News *रायगढ़* । कल दिनांक 04.10.2022 को पुलिस चौकी खरसिया में बालिका के पिता द्वारा बालिका के सहपाठी लड़के के विरूद्ध आवेदन देकर यौन उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज कराया गया है ।

Read more:Raigarh News: विवाहित युवती को शादी का झांसा देकर किया शारीरिक शोषण,कोतवाली थाने में युवती दर्ज करायी रिपोर्ट

Raigarh News: रिपोर्टकर्ता बालिका के पिता बताये कि आरोपित लड़का, उसकी लड़की के साथ पढ़ता है । लड़की घर में इन्हें बताई कि पिछले अगस्त महीने से लड़का स्कूल से आते जाते समय अभद्र टिप्पणी तथा गंदी- गंदी बाते और गंदे ईशारे करता है । इस संबंध में बालिका के पालक स्कूल में शिकायत किये थे, शिक्षक भी छात्र को समझाइश दिये थे किन्तु उसमें सुधार नहीं हुआ । बालिका के पिता के लिखित आवेदन पर किशोर बालक पर धारा 509 IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।

Related Articles

Back to top button