छत्तीसगढ़ प्रदेश समेत जिलेभर में पड़ रही झुलसाने वाली धूप और गर्मी को देखते हुए शासन के महिला एवं बाल विकास विभाग ने आंगनबाड़ी केन्द्रो के खुलने और बंद होने के अपने संसोधित समय को 30 जून तक के लिए बढ़ा दिया है. विभाग ने पिछले 5 जून को आंगनबाड़ी केन्द्रो के सुबह 7 बजे खुलने और 10 बजे बंद होने का समय नियत किया था लेकिन मानसून की बेरुखी और उमस भरी गर्मी के मद्देनजर इस तिथि को आगामी 30 जून तक के लिए प्रभावी रखा है.