अन्य खबर

सोने में चमक और बढ़ी, चांदी में भी आया निखार, जानें आज क्या रहा भाव

आभूषण निर्माताओं की तरफ से मांग में तेजी आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में शनिवार को सोने का भाव 170 रुपये बढ़कर 35570 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. वहीं चांदी में भी 125 रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह 39,200 रुपये प्रतिकिलो हो गई. बजट के बाद सोने के दाम में लगातार तेजी का रुख देखने को मिल रहा है. बजट में सोने के आयात पर शुल्क को 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 12.50 प्रतिशत कर देने से सोना व्यापारियों में नाराजगी देखने को मिल रही है.
बाजार के जानकारों का कहना है कि दुनिया की दूसरी प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के लुढ़कने से सोने में तेजी दर्ज की गई. डॉलर का सूचकांक कल 0.25 प्रतिशत लुढ़क गया. दिल्ली के स्थानीय सर्राफा बाजार में सोना स्टैंडर्ड आज 170 रुपये की तेजी के साथ 35,570 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा. सोना बिटूर भी 170 रुपये बढ़कर 35400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा. आठ ग्राम के वजन वाली गिन्नी भी 27400 रुपये पर टिकी रही.
चांदी हाजिर 125 रुपये तेज होकर 39200 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 81000 और 82000 रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहे. वैश्विक बाजार की बात करें तो लंदन और न्यूयॉर्क में शुक्रवार को सोना हाजिर 10.90 डॉलर तेज होकर 1415.30 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया था. चांदी हाजिर भी 0.10 डॉलर बढ़कर 15.20 डॉलर औंस पर बिकी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
x