सोने-चांदी के दामों में आई गिरावट
Today’s rate of gold and silver : नई दिल्ली। विदेशी बाजारों में कमजोर रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 370 रुपये की गिरावट के साथ 59,180 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 59,550 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।
चांदी की कीमत भी 550 रुपये लुढ़ककर 70,950 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ जिंस विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने की हाजिर कीमत 370 रुपये की गिरावट के साथ 59,180 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई।’’
Read more: Raigarh News: जिला ग्रन्थालय में कैरियर गाइडेंस सेमिनार 24 जून को 10 बजे से
Today’s rate of gold and silver : विदेशी बाजारों में सोना गिरावट के साथ 1,916 डॉलर प्रति औंस पर रहा। चांदी भी नुकसान के साथ 22.30 डॉलर प्रति औंस रह गई। गांधी ने कहा कि सोने के दाम में गिरावट जारी रही और यह तीन महीने के निचले स्तर पर आ गया। बैंक ऑफ इंग्लैंड के बाजार के अनुमान से कहीं अधिक नीतिगत दर में 0.50 प्रतिशत की वृद्धि के बाद सोने के भाव में नरमी आई।