बिजनेस

सोने-चांदी की कीमत में लगी आग,चेक करे आज का लेटेस्ट रेट

Gold price:RBI की मॉनिटरी पॉलिसी की बैठक में केंद्रीय बैंक ने बड़ा ऐलान किया है. इस साल RBI ने पांचवी बार रेपो रेट में बढ़ोतरी कर दी है. आरबीआई ने 35 बेसिस पॉइंट का इजाफा किया है. इसी के साथ बाजारों पर इसका असर दिखने लगा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार के साथ-साथ भारतीय वायदा बाजार में आज हफ्ते के तीसरे दिन सोने की कीमत में बदलाव दिख रहा है.

आज क्या है सोने-चांदी का भाव?

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सोने-चांदी के वायदा भाव तेजी दिख रही है. आज सुबह 9.10 बजे एमसीएक्स पर 24 कैरेट शुद्ध सोने का वायदा भाव 108 रुपये (0.20 फीसदी) बढ़कर 53868 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था, जबकि चांदी 226 रुपये (0.35 फीसदी) बढ़कर 65640 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी. हालांकि खबर लिखे जाने तक सोना 53,809 पर ट्रेड कर रहा है, जबकि चांदी 65,617 पर ट्रेड कर रही है.

Read more:PM Kisan की 13वीं क‍िस्‍त से पहले, क‍िसानों के ल‍िए बड़ी खबर 

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोने-चांदी की कीमत

Gold price:अब बात करते हैं ग्लोबल मार्केट की तो आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का रेट 0.40 डॉलर (0.02 फीसदी) बढ़कर 1771.60 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया, जबकि चांदी 0.05 डॉलर की बतेजी के साथ 22.23 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही है.

आपको बता दें कि आरबीआई की एमपीसी बैठक में रेपो रेट को बढ़ा दिया गया है, जिसके बाद बाजार की चाल बदल गई है. इस समय सोना और चांदी दोनों ही हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं. सोने की कीमत रिकॉर्ड हाई रेट करीब पहुंच रही है.

Related Articles

Back to top button