सूने मकान से मोबाइल की चोरी करने वाला आरोपी को धरमजयगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा रिमांड….
Raigarh News रायगढ़ । #धरमजयगढ़ पुलिस द्वारा अपराध विवेचना दरम्यान मुखबिर सूचना पर ग्राम दुर्गापुर में रहने वाले युवक सूरजभान बैगा पिता रूप सिंह बैगा 19 वर्ष को धरमजयगढ़ कालोनी के पास से चोरी का एमआई कम्पनी का मोबाइल कीमती लगभग 9,000/- रूपये का जप्त किया गया है, आरोपी सूरजभान बैगा पूछताछ में मोबाइल धरमजयगढ़ कालोनी में एक सूने मकान में प्रवेश कर आलमारी को तोड़कर 500 रूपये का नोट और MI कंपनी का मोबाइल चोरी करना बताया है ।
Also read नशे में धुत गार्ड के साथ ये काम कर रही थी युवतियां
Raigarh News जानकारी के मुताबिक दिनांक 06.102.2022 को धरमजयगढ़ में रहने वाले कुटीराम विश्वास (उम्र 54 वर्ष) थाना धरमजयगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 05/10/2022 की रात घर में ताला लगाकर पूरा परिवार दशहरा मेला देखने गये हुये थे । घर आये तो देखे अज्ञात चोर घर के दरवाजे का कुंडी और सामने लगा खिड़की तोड़कर घर अंदर प्रवेश कर 2 आलमारियों को तोड़कर लॉकर में रखा एक 500 रूपये का नोट और एक MI कंपनी का मोबाइल को चोरी कर ले गया था । थाना धरमजयगढ़ में चोरी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध नकबजनी का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया, आज दिनांक 08.10.2022 को थाना प्रभारी धरमजयगढ़ उप निरीक्षक नंदलाल पैंकरा के हमराह स्टाफ द्वारा अपराध विवेचना दरम्यान संदेही सूरजभान बैगा को हिरासत में लिया गया जिससे चोरी का मोबाइल बरामद किया गया है । आरोपी सूरजभान बैगा को थाना धरमजयगढ़ के अप.क्र. 203 /2022 धारा 457, 380 IPC के अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।