सीएम भूपेश के पिता अस्पताल में भर्ती, पिता से मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री हुए भावुक
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कल दूसरे चरण का मतदान संपन्न हुआ। इस विधानसभा चुनाव में सभी राजनीतिक पार्टियां अपने अपने क्षेत्रों में धुंआधार प्रचार किया। वहीं सीएम भूपेश बघेल भी काफी व्यस्थ थे। जिसके बाद आज सीएम भूपेश बघेल अपने पिता नंदकुमार बघेल से मुलाकात करने के लिए अस्पताल पहुंचे। पिता से मिलने के बाद उनसे आशिर्वाद लिया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता ने माना कि सीएम ने अपनी और अपने पिता की तस्वीरें सोशल मीडिया ट्विटर पर शेयर की हैं। इस दौरान उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट में लिखा कि ‘बाबूजी कलाकार हैं। नामांकन से पहले आपके अस्पताल में मिला था। चुनाव की गहमा-गहमी में उनसे मिलना नहीं हुआ। आज आपका आशीर्वाद आगमन। उनकी जिजीविषा मेरे लिए हमेशा प्रेरणा बनी रहती है।’
आपको बता दें कि सीएम डेटाबेस नामांकन से पहले अपने पिता नंद कुमार से बातचीत की थी। प्रदेश में चुनाव में पार्टी के साथ वे अपने पिता से मुलाकात नहीं कर पा रहे थे। जिसके बाद आज वे अपने पिता से मिले।