देश
सितंबर में फिर होगी बारिश, IMD ने दी जानकारी…
Monsson Update 2023 मॉनसून सीजन में सब सून नजर आ रहा है और बारिश की बूंदों का इंतजार लंबा होता जा रहा है। हालांकि, इसी बीच भारती मौसम विज्ञान विभाग यानी IMD ने राहत की खबर दी है। संभावनाएं जताई जा रही हैं कि बेहद धीमी हुई बारिश की गतिविधियां सितंबर की शुरुआत से फिर रफ्तार पकड़ सकती हैं। खास बात है कि दशकों के बाद अगस्त में बारिश की इतनी कमी देखने को मिली है। मौसम विभाग का कहना है कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून सप्ताहांत पर फिर से सक्रिय हो सकता है और देश के मध्य व दक्षिणी राज्यों में बारिश ला सकता है। डिजिटल माध्यम से संवाददाताओं को संबोधित करते हुए भारत मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि सितंबर में सामान्य वर्षा होने की संभावना है।