रायगढ़

सहारा निवेशकों की बढ़ी परेशानी, रिजेक्ट हो रहे आवेदन, जांच करने के लिए मांगे 45 दिन

सहारा के निवेशकों को राहत नहीं मिल रही है। जुलाई माह में रिफंड के लिए पोर्टल शुरू कर दिया गया है। इसमें आवेदन तो हो रहा है, मगर राशि अब तक नहीं मिली है।

जिले के ज्यादातर आवेदक कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं। इसमें 45 दिन का समय आवेदन की जांच के लिए मांगा गया है। इतने दिनों तक इंतजार करने के बाद अंत में आवेदन निरस्त हो रहे हैं। इससे लोगों की परेशानी बढ़ रही है। अब आवेदकों को पोर्टल में सूचना दी जा रही है कि कंपनी ने स्कैन कॉपी अपलोड नहीं की है। इससे आवेदन रिजेक्ट हो रहे हैं। इधर, 14 नवंबर को सहारा प्रमुख सुब्रत राय का निधन के मुंबई में इलाज के दौरान हो गया। जिसे लेकर निवेशकों की अलग-अलग प्रतिक्रिया सामने आ रही है।

सहारा कंपनी के निवेशकों को राहत नहीं मिल रही है। लंबे समय तक मैच्योरिटी के बाद भी कंपनी द्वारा राशि नहीं दी जा रही था। इससे कार्यालय बंद हो गया था। अब शासन पोर्टल के माध्यम से रिफंड के लिए आवेदन मंगाया है।

जुलाई माह से आवेदन जमा हो रहा है, मगर जिले के ज्यादातर आवेदकों के आवेदन रिजेक्ट हो रहे हैं। इसमें कारण बताया गया है कि कंपनी ने कस्टमर के खाता खुलवाने और मेंबरशिप की कॉपी वेबसाइट में अपलोड नहीं की है। यह मैसेज देखते ही निवेशक के 45 दिन का इंतजार परेशानी में बदल रहा है। इसके बाद फिर लोग कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं। कार्यालय में इसके लिए ऊपर से निर्देश आने की बात कही जा रही है। इससे निवेशक परेशान हैं।

जिनका मैच्योरिटी टाइम पूरा, उन्हें मिलेंगे 10 हजार उन्हीं निवेशकों को रुपए रिफंड किए जा रहे हैं, जिनका मैच्योरिटी समय पूरा हो गया है। उन्हें शासन द्वारा बनाए गए पोर्टल के माध्यम से आवेदन करना है। इसके बाद समिति द्वारा 45 दिनों के अंदर आवेदन की जांच की प्रक्रिया पूरी करेगा।

इसके बाद आवेदक के संबंधित खाते में 10 हजार की रकम जमा कराएगा। पोर्टल को जुलाई माह शुरू किया गया था। इसके बाद निवेशकों द्वारा आवेदन किया जा रहा है। मगर कार्यालयीन अधिकारियों ने बताया कि जिनका मैच्योरिटी का समय हुआ है, उन्हें ही आवेदन करना है। एक से अधिक खाता होने पर एक ही साथ आवेदन करना होगा।

Related Articles

Back to top button