देश

सरकारी कर्मचारियों को सरकार ने किया 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान

नई दिल्ली: Delhi DA Hike Update भारत में इन दिनों त्योहारों का सीजन चल रहा है। त्योहारी सीजन में केंद्र सरकार सहित सभी राज्यों की सरकार अपने अधिनस्त कर्मचारियों को दिवाली की सौगात दे रहे हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा दिया है। केजरीवाल सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत बढ़ोतरी का आदेश जारी कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार राज्य सरकार के कर्मचारियों को दीपावली से पहले दिए गए इस गिफ्ट को लेकर दिल्ली सरकार ने आदेश जारी कर दिया है। एक आधिकारिक आदेश के मुताबिक, केंद्र सरकार द्वारा संशोधित दरों के अनुसार, दिल्ली के वित्त विभाग ने भी अपने संबंधित विभागों और स्वायत्त निकायों को महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का विवरण भेज दिया है।

Read more:हवस पूरी करने के लिए युवक करता था कब्र खोदकर मुर्दा महिलाओं का इस्तेमाल, 8 साल से 50 से ज्यादा लाशों के साथ किया सेक्स, लेकिन एक दिन हुआ कुछ ऐसा

गौरतलब है कि इससे पहले कर्नाटक की राज्य सरकार ने भी अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाया था। हाल ही में राज्य की बोमई सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3.75 प्रतिशत की वृद्धि को मंजूरी दी गई थी। अभी कर्नाटक सरकार के कर्मचारियों को उनके मूल वेतन का 27.25 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलता है, जो बढ़कर 31 प्रतिशत हो गया है।

Delhi DA Hike Update: पिछले महीने 28 सितंबर को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्श को 4 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान किया गया था। तब केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार के कर्मचारी और पेंशनभोगी 1 जुलाई, 2022 से डीए और डीआर की बढ़ी हुई राशि के हकदार हो जाएंगे। वहीं सरकार के आदेश के मुताबिक, इसके तहत केंद्र सरकार के सभी कर्मचारियों और पेंशनधारियों (7th Pay Commission Latest News) के लिये चार प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता (DA Hike News) एवं राहत की किस्त जारी की जायेगी। इस मद पर हर साल केंद्र के खजाने पर 12,852 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।

Related Articles

Back to top button