IAS Abhishek Singh with Sunny Leone: यूपी के चर्चित आईएएस अभिषेक सिंह एक बार फिर सुर्खियों में छा गए हैं। उन्हें फेमस स्टार सनी लियोनी के साथ देखा गया। तब से फैंस सोच में पड़ गए हैं की आखिर ये दोनों साथ में कैसे नजर आ रहे हैं। बता दें कि यूपी के चर्चित आईएएस अभिषेक सिंह ने हाल ही में आईएएस की नौकरी से इस्तीफा दिया था जिसके बाद उन्होंने सनी लियोनी के साथ रैप सॉन्ग के साथ की है। जिसकी जानकारी अभिषेक सिंह ने अपने एक्स अकांउट पर दी है।
https://twitter.com/Abhishek_asitis/status/1716740660676767918?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1716740660676767918%7Ctwgr%5E4af020d3fbfc4296597d311f5246bd36f3f0e2e8%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.ibc24.in%2Fentertainment%2Fias-abhishek-singh-seen-doing-rap-song-with-sunny-leone-1803310.html
आईएएस अभिषेक ने अपने पोस्ट में लिखा की रैप सॉन्ग- ‘मेरी पार्टी में कोई थर्ड पार्टी नहीं…’ उन्होंने खुद गाया है। पोस्ट में उन्होंने लिखा- ‘जौनपुर के मेरे सभी भाइयों, बहनों और बुजुर्गों को। कितना शुभ दिन है! हमने अभी-अभी अपने पहले रैप गाने का वीडियो शूट पूरा किया है, जिसे मैंने खुद गाया है.. “मेरी पार्टी में कोई थर्ड पार्टी नहीं”। सनी की मौजूदगी ने वीडियो में ग्लैमर और जान डाल दी है। मुझे यकीन है कि आपको यह पसंद आएगा।
Read more: 5 दिन में और पड़ेगी कड़ाके की ठंड, प्रदेश में गिरेगा पारा
IAS Abhishek Singh with Sunny Leone पोस्ट में उन्होंने लिखा है-जल्द ही उनका एक रैप सांग आ रहा है। इसमें सनी लियोनी उनके साथ ग्लैमर का तड़का लगा रही हैं। साथ उन्होंने फैंस को दशहरा की बधाई भी दी है और जौनपुर वासियों को संदेश देते हुए कहा कि वह जल्द सनी लियोनी के साथ जौनपुर आने वाले हैं। बता दें कि अभिषेक सिंह उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के निवासी हैं। इससे पहले वो कई गानों, फिल्मों और वेब सीरीज में नजर आ चुके हैं।