खेल

श्रीलंका के खिलाफ ऐसी होगी भारत की Playing XI, ये होंगे बदलाब ..

Asia Cup Final 2023: एशिया कप 2023 के फाइनल में भारत और श्रीलंका ने जगह पक्की की. दोनों के बीच खिताबी जंग रविवार को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में होगी. इस मुकाबले में भारतीय टीम कई बदलावों के साथ उतर सकती है. इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले भारत ने प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव किए थे. टीम के कई खिलाड़ियों को फाइनल से पहले रेस्ट दिया गया था.

 

फाइनल के लिए रेस्ट दिए जाने वाले सभी खिलाड़ियों की वापसी तय है. इन खिलाड़ियों में विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और हार्दिक पांड्या जैसे स्टार प्लेयर्स शामिल थे. सभी खिलाड़ियों को श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में वापस लिया जाना लगभग तय है.

 

ऐसी दिख सकती है प्लेइंग इलेवन

 

कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल का ओपनिंग पर दिखना तय है. दोनों ही बल्लेबाज़ अच्छी फॉर्म में दिखे हैं. वहीं नंबर तीन पर विराट कोहली का भी खेलना तय है. इस तरह टीम के टॉप ऑर्डर में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली का नज़र आना तय कहा जा सकता है.

 

वहीं टीम में बतौर मुख्य विकेटकीपर शामिल होने वाले केएल राहुल नंबर चार पर दिख सकते हैं. इसके अलावा बाएं हाथ के ईशान किशन नंबर पांच की ज़िम्मेदारी संभाल सकते हैं. ईशान अब तक अच्छे फॉर्म में दिखे हैं. इसके अलावा नंबर छह पर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या

श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

Asia Cup Final 2023रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पांड्या रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

Read more किसानों के लिए केंद्र सरकार ने उठाया बड़ा कदम, लॉन्च कर दिया ये पोर्टल…

 

Related Articles

Back to top button