Govt Bonds Interest Rate: पिछले दिनों विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद भारतीय स्टॉक मार्केट दुनियाभर में सबसे शानदार प्रदर्शन करने वाला शेयर बाजार बन गया है. रिटेल इनवेस्टर्स ने पिछले कुछ दिनों में तेजी से निवेश किया और सेंसेक्स व निफ्टी दोनों ही रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए. 20 दिसंबर को सेंसेक्स ऑल टाइम हाई 71913 अंक पर गया. हालांकि इसके बाद इसमें करीब 1000 अंक की गिरावट देखी जा रही है. एसआईपी के माध्यम से रिटेल इनवेस्टर्स बाजार में तेजी से निवेश कर रहे हैं.
Read more: किसानों के लिए खुशखबरी : 25 दिसंबर को मिलेगा दो साल का बकाया बोनस
निवेशकों का रुझान कम नजर आ रहा
अगर बात करें सरकारी बॉन्ड खरीदने की तो इस तरफ निवेशकों का रुझान कम ही नजर आ रहा है. जबकि पिछले दिनों इनमें निवेश करने की प्रक्रिया भी काफी आसान हुई है. अब इसमें भारत में रहने वाले या एनआरआई आसानी से सरकारी बॉन्ड में निवेश कर सकते हैं. सरकारी बॉन्ड में रिस्क कम होता है. लेकिन शेयर बाजार में निवेश जोखिम भरा होता है. इसके बावजूद सरकारी बॉन्ड में निवेशक ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखा रहे. रिस्क कम होने के बावजूद भी सरकारी बॉन्ड से रिटेल इन्वेस्टर दूरी क्यों बना रहे हैं?
क्या है रिटेल डायरेक्ट स्कीम
Govt Bonds Interest : रटेल डायरेक्ट स्कीम को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की तरफ से दो साल पहले शुरू किया गया था. इस स्कीम को पीएम मोदी ने लॉन्च किया था. योजना के तहत आम लोगों को सरकारी प्रतिभूतियों में निवेश की सुविधा दी जाती है. यह रिटेल इनवेस्टर्स के लिए सरकारी सिक्युरिटीज में निवेश के लिए प्रोत्साहित करने के लिए वन-स्टॉप प्लेटफॉर्म है. इसमें आप ऑनलाइन पोर्टल https://rbiretaildirect.org.in के जरिये निवेश कर सकते हैं. 11 दिसंबर 2023 के जारी आंकड़ों के अनुसार इस प्लेटफॉर्म पर कुल 1,06,421 अकाउंट खोले गए हैं. निवेश की बात करें तो इनमें कुल 3337 करोड़ का निवेश हुआ है.