MG Comet EV bookings open MG Motors: MG Motors ने अपनी लेटेस्ट इलेक्ट्रिक कार एमजी कॉमेट ईवी (MG Comet EV) की बुकिंग विंडो को ओपन कर दिया है। कंपनी ने कॉमेट ईवी को 3 वेरिएंट के साथ पेश किया है जिसमें पहला वेरिएंट पेस, दूसरा प्ले और तीसरा प्लश वेरिएंट है। यहां आप जानेंगे इसकी बुकिंग प्रोसेस, टोकन अमाउंट के अलावा कंपनी के दूसरे ऑफर्स और स्पेशल पैकेज की डिटेल
MG Comet EV Booking process
एमजी कॉमेट ईवी को खरीदने के इच्छुक ग्राहक एमजी मोटर्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इस इलेक्ट्रिक कार को ऑनलाइन बुक कर सकते हैं या अपने नजदीकी एमजी मोटर डीलरशिप पर जाकर ऑफलाइन भी बुक कर सकते हैं। कंपनी ने इस कार की बुकिंग के लिए 11,000 रुपये का टोकन अमाउंट तय किया है।
MyMG ऐप पर इंडस्ट्री फर्स्ट Track and Trace’ फीचर पेश किया
यह सुनिश्चित करने के लिए कि डिलीवरी प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी है, एमजी ने ‘माई एमजी’ ऐप पर एक उद्योग-प्रथम: ‘ट्रैक एंड ट्रेस’ फीचर (बुकिंग से डिलीवरी तक पूरी तरह से पारदर्शी अनुभव) पेश किया है। यह सुविधा ग्राहकों को अपने फोन से ही अपनी कार बुकिंग की स्थिति का पता लगाने की अनुमति देगी।
जानें कंपनी ने क्या कहा?
एमजी कॉमेट ईवी बुकिंग की घोषणा पर टिप्पणी करते हुए, श्री गौरव गुप्ता, उप प्रबंध निदेशक, एमजी मोटर इंडिया। ने कहा, “एमजी कॉमेट ईवी को भारतीय शहरी उपभोक्ताओं की विशिष्ट जरूरतों को पूरा करने के उद्देश्य से विकसित किया गया है। एमजी के इंडस्ट्री-फर्स्ट ट्रैक एंड ट्रेस फीचर के साथ, हमारा लक्ष्य अपने ग्राहकों की कार बुकिंग की स्थिति के बारे में जानने के लिए कभी न खत्म होने वाले झंझट को खत्म करना है। ग्राहक बहुत जल्द अपने एमजी कॉमेट का अनुभव करने में सक्षम होंगे
MG Comet EV: Price
MG Comet EV bookings open MG Motors कॉमेट ईवी बेहद खास शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगी, जिसकी कीमत पेस वेरिएंट के लिए 7.98 लाख रुपये से शुरू होती है; प्ले और प्लश वेरिएंट 9.28 लाख रुपये और रुपये में आते हैं। क्रमशः 9.98 लाख (एक्स-शोरूम)। ऑफर पहली 5,000 बुकिंग तक सीमित रहेगा। कंपनी कॉमेट ईवी की चरणबद्ध डिलीवरी मई के महीने से शुरू करेगी।