मुंबई । तेलुगु फिल्मों के यंग एक्टर Sharwanand ने अपनी मंगेतर रक्षिता रेड्डी के साथ शादी रचा ली है। रक्षिता रेड्डी को शर्वानंद काफी टाइम से डेट कर रहे थे। दोनों आखिरकार सात फेरे ले लिए। शर्वानंद की शादी में राम चरण तेजा भी पहुंचे थे। राम और शर्वानंद एक दूसरे के बेहद करीबी है। दोनों एक्टर को कई बार साथ में देखा जाता है। शर्वानंद ने फिल्मों में राम से पहले एंट्री मारी थी लेकिन उनके जैसा स्टार पावर हासिल नहीं कर पाए।
शर्वानंद की गिनती साउथ के तगड़े एक्टर के रुप में होती है। उन्हें हिंदी बेल्ट में भी अच्छी खासी पकड़ बना ली है। शर्वानंद को हिंदी बेल्ट में जानू, डॉन रिटर्नस और रन राजा रन जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। हाल में अभिनेता oke oka jeevitham नाम की फिल्म में नजर आए थे। जिसमें उनके साथ रितु वर्मा और दिग्गज अभनेत्री अमला अक्किनेनी नजर आई थी।
Global Star Ram Charan at Sharwanand and Rakshitha wedding.. #RamCharan#AlwaysRamCharan#RC pic.twitter.com/pBsRA6Sv68
— Ramesh Bala (@rameshlaus) June 7, 2023