बिजनेस

वैष्‍णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं को रेलवे की सौगात,देखें पूरा शेड्यूल

Summer Special Trains नई द‍िल्‍ली. गर्म‍ियों के छुट्ट‍ियों के मद्देनजर ट्रेनों (Trains) में उमड़ने वाली अत‍िरिक्‍त भीड़ को काबू करने और सुव‍िधा मुहैया कराने के ल‍िए रेलवे ने खास कदम उठाए हैं. भारतीय रेल (Indian Railways) के नॉर्दन रेलवे (Northern Railway) ने कई जोड़ी समर स्‍पेशल ट्रेनों को संचालित करने का न‍िर्णय ल‍िया गया है. इन ट्रेनों का बड़ा फायदा माता वैष्‍णो देवी के दर्शनों को जाने वाले श्रद्धालुओं को म‍िलेगा. इन ट्रेनों को नई दिल्ली-वाराणसी/श्री माता वैष्णो देवी कटरा/ऊधमपुर के बीच चलाया जाएगा.

नॉर्दन रेलवे के प्रवक्‍ता के मुताब‍िक समर वेकेशन के दौरान ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है. इसके ल‍िए रेलवे ने यात्र‍ियों को ज्‍यादा सुव‍िधा मुहैया कराने के ल‍िए दोनों द‍िशाओं में नई द‍िल्‍ली से 5 जोड़ी समर स्‍पेशल ट्रेनों का संचालन करने का न‍िर्णय ल‍िया है ज‍िससे क‍ि यात्र‍ियों को इनमें आसानी से सीटें उपलब्‍ध हो सकेंगी. इन ट्रेनों का संचालन न‍िम्नानुसार होगा:-

04052/04051 नई दिल्ली-वाराणसी स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक) (8 फेरे)
04052 नई दिल्ली-वाराणसी स्पेशल ट्रेन 04 जून से से 25 जून तक प्रत्येक रविवार को नई दिल्ली से सांय 07.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन पूर्वाह्न 09:45 बजे वाराणसी पहुंचेगी

वापसी में 04051 वाराणसी-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 05 जून से 25 जून तक प्रत्येक सोमवार को वाराणसी से सांय 06.35 बजे प्रस्थान कर अगले दिन पूर्वाह्न 09.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. वानानुकूलित श्रेणी के कोच वाली यह स्पेशल ट्रेन मार्ग में गाज‍ियाबाद, मुरादाबाद, लखनऊ तथा प्रतापगढ़ स्टेशनों पर रुकेगी.

04071/04072 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा गति शक्ति (साप्ताहिक) स्पेशल (10 फेरे)
04071 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल ट्रेन 02 जून से 30 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को नई दिल्ली से रात्रि 11.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन पूर्वाह्न 11:25 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी. वापसी में 04072 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 03 जून से 01 जुलाई तक प्रत्येक शनिवार को श्री माता वैष्णो देवी कटरा से सांय 06.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 06.50 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. वातानुकूलित श्रेणी के कोच वाली यह स्पेशल ट्रेन मार्ग में सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र जं., अम्बाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी तथा उधमपुर स्टेशनों पर रुकेगी.

04075/04076 नई दिल्ली -ऊधमपुर (साप्ताहिक) स्पेशल ट्रेन (10 फेरे)
04075 नई दिल्ली-ऊधमपुर स्पेशल ट्रेन 01 जून से 29 जून तक प्रत्येक वीरवार को नई दिल्ली से रात्रि 11.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन पूर्वाह्न 10:55 बजे ऊधमपुर पहुंचेगी. वापसी 04076 ऊधमपुर-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 02 जून से 30 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को ऊधमपुर से सांय 7.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 06.50 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. वानानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के कोच वाली यह स्पेशल ट्रेन मार्ग में सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र जं., अम्बाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट तथा जम्मू तवी स्टेशनों पर रुकेगी.

Read more: 1 जून से होने जा रहे हैं ये 3 बड़े बदलाव

04080/04079 नई दिल्ली-वाराणसी स्पेशल ट्रेन (त्रि-साप्ताहिक) (26 फेरे)
04080 नई दिल्ली-वाराणसी स्पेशल ट्रेन 03 जून से 30 जून तक प्रत्येक सोमवार, शुक्रवार और शनिवार को नई दिल्ली से सांय 07.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन पूर्वाह्न 09:45 बजे श्री वाराणसी पहुंचेगी. वापसी में 04079 वाराणसी-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 04 जून से 01 जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार, शनिवार और रविवार को वाराणसी से सांय 06.35 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 09.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. वानानुकूलित शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के कोच वाली यह स्पेशल ट्रेन मार्ग में गाज‍ियाबाद, मुरादाबाद, लखनऊ तथा प्रतापगढ़ स्टेशनों पर रुकेगी.

Summer Special Trains:   04081/04082 नई दिल्ली -श्री माता वैष्णो देवी कटरा (साप्ताहिक) स्पेशल ट्रेन (08 फेरे)
04081 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल ट्रेन 3 जून से 24 जून तक प्रत्येक शनिवार को नई दिल्ली से रात्रि 11.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन पूर्वाह्न 11:25 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी. वापसी में 04082 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 4 जून से 25 जून तक प्रत्येक रविवार को श्री माता वैष्णो देवी कटरा से सांय 06.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 06.50 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. वानानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के कोच वाली यह स्पेशल ट्रेन मार्ग में सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र जं., अम्बाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी तथा उधमपुर स्टेशनों पर रुकेगी.

Related Articles

Back to top button