खेल

वेस्टइंडीज दौरे के लिए इन खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह

Test team India announced for West Indies tour : नई दिल्ली। क्रिकेट जगत से बड़ी खबर सामने आई है। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई ने शुक्रवार (23 जून) को भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में मिली हार के बाद भी रोहित टेस्ट टीम के कप्तान बने रहेंगे। हालांकि टीम के सीनियर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की टेस्ट टीम से छुट्टी हो गई है। अजिंक्य रहाणे को एक बार फिर टेस्ट टीम का उपकप्तान बना दिया गया है। ऋतुराज गायकवाड़ वनडे औऱ टेस्ट टीम में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। घरेलू क्रिकेट और फिर आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले यशस्वी जायसवाल को टेस्ट टीम में जगह दी गई है।

वेस्टइंडीज दौरे के लिए प्रतिभाशाली सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और तेज गेंदबाज मुकेश पहली बार भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। अनुभवी स्पिनर मोहम्मद शमी को पूरे वेस्टइंडीज दौरे के लिए आराम दिया गया। नवदीप सैनी को टेस्ट टीम में शामिल किया गया।

Read more: रेलमंत्री ने दिया तोहफा, सीनियर सिटीजन को मिलेगी ये छूट!

BCCI ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम की घोषणा की

Test team India announced for West Indies tour “रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (वीसी), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी,

 

Related Articles

Back to top button