विराट कोहली की वापसी से इस प्लेयर की छुट्टी
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन टेस्ट की शुरुआत हो गई है. दोनों टीमों के बीच खेली जा रही तीन टेस्ट मैच की सीरीज का ये आखिरी मुकाबला है. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.
विराट कोहली पिछला मैच नहीं खेल पाए थे, ऐसे में उनकी टीम में वापसी हुई है. विराट के वापस आने से हनुमा विहारी को बाहर बैठना पड़ा है. वहीं, मोहम्मद सिराज चोट की वजह से प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली है. ऐसे में उनकी जगह उमेश यादव को मौका मिला है, पहले उम्मीद लग रही थी कि ईशांत शर्मा को जगह मिल सकती है.
भारत की प्लेइंग-11: मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव.
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11: डीन एल्गर, एडन मर्करम, कीगन पीटरसन, रासी वेन डेर दुसेन, तेम्बा बावुमा, काइल वर्नेन, मार्को जेन्सन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, दुआने ओलिवर, लुंगी नगीदी
हनुमा विहारी के साथ नाइंसाफी?
आज से ठीक एक साल पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया में सिडनी टेस्ट को बचाया था और मैच ड्रॉ हुआ था. उस मैच के हीरो हनुमा विहारी थे, लेकिन अब उन्हें एक बार फिर प्लेइंग-11 से बाहर किया गया है.