Raigarh News रायगढ़। दानवीर सेठ किरोड़ीमल की नगरी रायगढ़ जिले में यूं तो दानवीरों की कोई कमी नही। यहां के दानवीर समय समय पर जरूरतमंद लोगों की मदद कर यहां की परंपरा का हमेशा मान रखते आएं हैं, मगर कुछ ऐसे ही शख्स हैं जिले में जो आमजन की मदद कर जातें हैं और इसका जरा भी श्रेय लेना जरूरी नही समझते। आज हम आपको ऐसे ही एक शख्स से रूबरू कराने जा रहे हैं जो न केवल जरूरतमंद लोगों की मदद करते हैं बल्कि आमजन की समस्याओं के निदान के लिए हमेशा उसके साथ अकेले ही अपनी टीम के साथ खड़े मिलते हैं, इस शख्स को यूं तो जिले वासी यूथ आइकॉन विभाष सिंह ठाकुर के नाम से जानते है।
विभाष सिंह ठाकुर आज ये नाम जिले के साथ साथ पूरे प्रदेश में कोई परिचय का मोहताज नही है और न ही इनके द्वारा अब तक किये गए वो सराहनीय कार्य भुलाए नही भुला जा सकता। इसी कड़ी में युवा नेता विभाष के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच कर महिलाओं में इन दिनों सैनेटरी पैड का वितरण किया जा रहा, जिसकी हर कोई प्रसंशा करने में पीछे नही हट रहा।
युवा नेता विभाष सिंह ठाकुर जिले की आम जनता को अपने स्वास्थ्य के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से बरपाली गांव से निःशुल्क सैनेटरी पैड वितरण करने की शुरुआत कर चुके है। जिसके तहत गांव की सरपंच श्रीमती शशि सिंह राजपूत सहित अन्य महिलाओं के साथ मिलकर गांव-गांव घर-घर जा कर इसका वितरण किया जा रहा। विभाष के इस सराहनीय कार्य की एक बार फिर से प्रशंसा जिले के अन्य समाज सेवियों के अलावा ग्रामीण करने लगे हैं। सैनेटरी पैड वितरण कार्यक्रम के दौरान विभाष सिंह के साथ सुभम सिंह सनातन प्रधान,नरेश पटेल, विकास सिंह, नंदकुमार बरेठ, दादु, दामोदर साहू सहित सरपंच पतिघनश्याम राजपूत भी मौजूद रहे।
लॉकडाउन में मसीहा बनकर आये सामने
कोरोनाकाल में जहां लोग बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अपने अपने घरों में दुबकने पर मजबूर थे। दिन प्रतिदिन कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या ने सबको चिंता में ला दिया था, ऐसे विकराल समय में भी विभाष सिंह ठाकुर अपनी टीम के साथ सड़कों में उतर कर जिला प्रशासन के साथ मिलकर कोरोना वारियर्स बन कर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच कर हर एक जरूरतमंद को सूखा राशन, हरी सब्जी, सेनेटाइजर, मास्क, विटामिन की दवा, फल के अलावा कई जगह खाना भी वितरण करवा कर एक मसीहा की भांति कार्य कर जमकर वाहवाही बंटोर चुके हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों से है अधिक लगाव
यूं तो जिले के ग्रामीण क्षेत्रों ने आये दिन कुछ न कुछ कार्यक्रम आयोजित होते रहते हैं, और इन कार्यक्रमों में अधिकांश यूथ आइकॉन विभाष सिंह ठाकुर को ही बतौर मुख्य अतिथि बनाया जाता है और ग्रामीण क्षेत्रों से मिलने वाले इस अथाह प्यार को देखते हुए युवा नेता विभाष गांव पहुंचे भी हैं और गांव गांव में उनका गांव के युवाओं और बुजुर्गो के द्वारा ऐतिहासिक स्वागत किया जाता है।
यादगार होता है हर जन्मदिन
रायगढ़ जिले के युवा नेता विभाष सिंह ठाकुर एक ऐसे शख्स हैं जिनका हर जन्मदिन एक अनोखे व नए अंदाज में वे स्वयं या फिर उनके समर्थक अलग अंदाज में अभी तक मानते आ रहे हैं। विभाष जहां सर्वप्रथम शहर के पूरे 48 वार्डो के अलावा गांव गांव में जाकर अपना जन्मदिन मना चुके हैं, वहीं उनके समर्थक उनकी अनुपस्थिति में वृद्धा आश्रम पहुंच कर फल, कंबल, साड़ी या फिर कभी वहां के लोगो को एक समय का भोजन कराकर, अपने युवा नेता का जन्मदिन मानते आ रहे हैं।
Raigarh News ऐसे मिला यूथ आईकॉन का दर्जा
राजनीति से जुड़े लोगों के अनुसार युवा नेता विभाष सिंह ठाकुर अपने कॉलेज समय से ही एक फायर ब्रांड नेता के रूप में उभरकर सामने आएं हैं। अपने साथ युवाओं का काफिला लेकर चलने वाले इस युवा नेता ने कई ऐसे बड़े बड़े आंदोलन को सफलता पूर्वक अंजाम तक पहुंचा चुके हैं। जिनकी आज भी चर्चा की जाती है। आज की स्थित में कई और नेता उनके नक्से कदम पर चलते हुए कार्य करने की कोशिश जरूर कर चुके परंतु आज तलक वहां तक पहुंच न पाया,शायद इसलिए भी जिले की जनता विभाष को सिंह इस किंग के नाम से संबोधित भी करती है।