रायगढ़
*✍️वाहन सहित गांजा के साथ 2 गिरफ्तार, लगभग लाखों का गांजा ज़ब्त✍️*
RGH NEWS प्रशांत तिवारी रायगढ़। सरिया पुलिस द्वारा भारी मात्रा गांजा के साथ वाहन सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। सरिया पुलिस की बड़ी कार्यवाही में 1 क्विंटल 35 किलो कीमत 6 लाख 75 हजार को बरामद किया है। मुखबीर की सूचना पर ओड़ीसा की तरफ से आ रही टाटा सुपर एक्समिन्ट क्रमांक UP50 BT 2329 वाहन से सरिया पुलिस ने घेराबंदी कर थाना के सामने रामचंडी मंदिर के पास 135 केजी गांजा बरामद किया। आरोपी दीपक निवासी मुतकल्लीपुर थाना पवई दूसरा आरोपी रविप्रकाश निवासी ग्राम मौलनीपुर थाना पवई जिला आजमगढ़ को गिरफ्तार किया है। सरिया पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत कार्यवाही की जा रही है