रायगढ़

Raigarh News :-लैलूंगा पुलिस की सक्रियता से महिला की संदिग्ध मौत का हुआ खुलासा….पत्नी की हत्या कर परिवारजनों के साथ शव खेत में किया दफन….

Raigarh News रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन एवं लैलूंगा थाने के सुपरविजन अधिकारी एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर प्रशिक्षु डीएसपी सौरभ उइके के नेतृत्व में लैलूंगा द्वारा ग्राम चिराईखार में पत्नी की हत्या कर अपने परिवारजनों के साथ शव को जमीदोंज करने वाले 7 आरोपियों को लैलूंगा पुलिस द्वारा हत्या और साक्ष्य छिपाने के अपराध में गिरफ्तार किया गया है ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 02.10.2022 के शाम थाना प्रभारी लैलूंगा को पुलिसिया सूत्रों से सूचना मिली कि ग्राम चिरईखार, लैलूंगा में इंदरसाय नाम का व्यक्ति उसकी पत्नी से मारपीट किया जिससे उसकी मृत्यु होने पर दफना दिया गया है । सूचना की तस्दीकी के लिए तत्काल प्रभारी थाना लैलूंगा प्रशिक्षु डीएसपी सौरभ उइके थाने के उप निरीक्षक बी.एस. पैंकरा, सहायक उप निरीक्षक चंदन नेताम एवं स्टाफ के साथ स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे । ग्राम कोटवार से सम्पर्क कर जानकारी लिये जिसने गांव की शिवमती पति इन्दर साय उम्र 60 वर्ष सा. चिराईखार थाना लैलूंगा की आकस्मिक मृत्यु की पुष्टि किया । कोटवार के रिपोर्ट/आकस्मिक मृत्यु की सूचना पर थाना लैलूंगा में मर्ग इंटिमेशन चाक किया गया, दिनांक 02.10.2022 को सूर्यास्त होने से लैलूंगा पुलिस की टीम पूरी रात शव दफन वाले स्थान की सुरक्षा में लगी रही । दूसरे दिन दिनांक 03.10.2022 के सुबह तहसीलदार, बी.एम.ओ., मृतिका के ससुराल एवं गांववालों के समक्ष फोटोग्राफी/विडियोग्राफी के साथ विधिवत शव उत्खन्न, पोस्ट मार्टम कराया गया ।

 

Also ReadRaigarh News:-अज्ञात कॉलर पेंशनर के मोबाइल पर डाउनलोड कराया मोबाइल ऐप और खाते से निकाल लिया 73,000 रूपये….

 

डॉक्टर से शॉर्ट पी.एम रिपोर्ट प्राप्त किया गया, प्रकरण में प्रथम दृष्टिया महिला को आई चोट हत्यात्मक प्रवृति का परीलक्षित होने से संदेही मृतिका के पति इन्दर साय को तत्काल हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया । पूछताछ में इन्दर साय बताया कि दिनांक 27.09.2022 को अपने बच्चों के पास रायगढ़ चावल पहुंचाने गया था । दिनांक 30.09.2022 के शाम गांव लौटा, घर पहुंचकर पत्नी शिवमती को खाना बनाई हो पूछने पर नहीं बनाई हूं बोली, तब दोनों के बीच झगड़ा विवाद हुआ और झगड़ा विवाद के बीच घर में रखे लोहे के पाईप से शिवमती के चेहरे, सिर, माथा, कनपटी पर मारा जिससे वहीं पर शिवमती की मौत हो गई जिसके शव को घर के परछी में लिटाकर अपने छोटे भाई बालकृष्ण डोम को घटना बताया और दोनों हत्या की घटना को दुर्घटना बताते की योजना बनाये जिसके बाद इंदर साय अपने ससुराल बालकपोड़ी चला गया । दिनांक 01.10.2022 को इंदर साय को उसके भाई बालकृष्ण योजना मुताबिक ससुराल में शिवमती के शराब पीकर गिरने की बात बताकर वापस घर बुलाया, तब इंदर साय ससुरालवालों के साथ वापस घर आया । जिसके बाद अपने बेटे राजू डोम, नंदलाल डोम, गांव के मुख्य व्यक्ति निलकंठ डोम, मुनेश डोम, सुकुम डोम को बुलाकर दोनों भाई इंदर साय और बालकृष्ण सभी को शिवमती के साथ इंदर साय के झगड़ा-मारपीट से हुई मौत की घटना को बताये । उसके बाद सभी एक राय होकर गांव में शिवमती की गिरने से आये चोट से मौत हो की बात फैलाकर थाने में सूचना न देकर शव को गांव के टिकरा खेत, शमसान में लेकर दफना दिये । लैलूंगा पुलिस मर्ग जांच पर आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 290/2022 धारा 302, 201, 120-बी, 34 IPC का अपराध दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ शुरू की गई । आरोपी नंदलाल डोम, निलकंठ डोम, मुनेश डोम और सुकुम डोम गिरफ्तारी के भय से फरार है । पुलिस टीम द्वारा आरोपी इंदर साय डोम, बालकृष्ण डोम और राजू डोम को हिरासत में लिया गया है, शेष आरोपियों की पतासाजी, गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है । आरोपी इंदर साय के मेमोरेंडम पर हत्या में प्रयुक्त लोहे का पाईप एवं अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य जप्त किये गये हैं । महिला की हत्या के शीघ्र पटापेक्ष में प्रशिक्षु डीएसपी सौरभ उइके थाना प्रभारी लैलूंगा, उप निरीक्षक बी.एस. पैंकरा, सहायक उप निरीक्षक चंदन नेताम एवं हमराह स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही है ।

गिरफ्तार आरोपी-

Raigarh News  (1) इंदर साय डोम पिता स्व. पवन डोम उम्र 65 वर्ष (2) बाल कृष्ण डोम पिता स्व. पवन डोम 52 वर्ष (3) राजू डोम पिता इंदर साय डोम उम्र 47 वर्ष सभी निवासी ग्राम चिराईखार थाना लैलूंगा ।

Related Articles

Back to top button