नई दिल्ली: टीम इंडिया के दिग्ग्ज ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा को हाल ही में टी20 टीम का नया परमानेंट कप्तान बनाया गया है. जाहिर सी बात है कि बाकी कप्तानों की तरह रोहित भी अपनी टीम में कुछ अपने खास खिलाड़ियों को ही मौका देना चाहेंगे. इसी कड़ी में एक ऐसा खिलाड़ी भी है जो लंबे समय से टीम से बाहर चल रहा है और उसके डूबते करियर को अब सिर्फ नए कप्तान रोहित शर्मा का ही सहारा है.
रोहित ही बचा सकते हैं इस खिलाड़ी का करियर
ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि एक समय टीम के सबसे भरोसेमंद और करिश्माई स्पिनर माने जाने वाले कुलदीप यादव हैं. बता दें कि T20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए चुनी गई टीम में कुलदीप यादव को शामिल नहीं था. न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 और टेस्ट सीरीज में भी उनकी अनदेखी हुई. पिछले कुछ समय से कुलदीप के तेवर एकदम ढीले पड़ गए हैं. कप्तान विराट कोहली ने तो उन्हें अपनी कप्तानी में मौका देना भी बंद ही कर दिया था. एक समय दुनियाभर के बल्लेबाजों के लिए एक टेंशन बने कुलदीप के लिए अब टीम में वापसी कर पाना भी काफी मुश्किल हो रहा है.