Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
देश

रेस्टोरेंट में गैस लीक से भीषण विस्फोट, 31 लोगों की दर्दनाक मौत…

China चीन के उत्तर-पश्चिमी निंग्ज़िया क्षेत्र में बुधवार रात एक बारबेक्यू रेस्तरां में गैस विस्फोट में 31 लोगों की मौत हो गई और 7 लोग घायल हो गए। इस घटना के बाद राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कड़ी सुरक्षा जांच के आदेश दिए हैं। इस घटना की जानकारी सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने दी है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने गुरुवार को बताया कि निंगज़िया क्षेत्र की राजधानी यिनचुआन में विस्फोट रेस्तरां में तरलीकृत पेट्रोलियम गैस टैंक के लीक होने के कारण हुआ था।

 

चीन में विस्फोट से मचा हड़कंप

रात करीब 8:40 बजे हुए विस्फोट से प्रतिष्ठान में हड़कंप मच गया। आधिकारिक शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने कहा कि पारंपरिक रूप से मुस्लिम निंग्ज़िया हुई स्वायत्त क्षेत्र की राजधानी यिनचुआन में बुधवार को एक व्यस्त सड़क पर लोग ड्रैगन बोट फेस्टिवल की छुट्टियों की पूर्व संध्या पर इकट्ठा हो रहे थे।

 

ऑनलाइन समाचार साइट द पेपर ने एक महिला का हवाला देते हुए कहा कि जब उसने विस्फोट सुना तो वह रेस्तरां से लगभग 50 मीटर (164 फीट) दूर थी।

 

गैस की तेज गंध पूरे क्षेत्र में फैली

उन्होंने बताया कि इसके बाद उन्होंने दो वेटरों को रेस्तरां से बाहर निकलते देखा, जिनमें से एक तुरंत गिर गया, जबकि रेस्तरां से धुआं निकल रहा था और खाना पकाने वाली गैस की तेज गंध पूरे क्षेत्र में फैल गई थी।

 

Read more Pension के नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, अब इस तरह मिलेगा पैसा!

 

 

Chinaकेंद्र सरकार के आपातकालीन प्रबंधन मंत्रालय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कहा कि रेस्तरां में खोज और बचाव कार्य गुरुवार सुबह पूरा हो गया और विस्फोट का कारण निर्धारित करने के लिए जांचकर्ताओं को भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button