बिजनेस

रेलवे ने यात्रियों को दी खुशखबरी, इन स्टेशनों पर मिलेगी ऑटोमेटिक टिकट की सुविधा

ATVM: भारतीय रेलवे (Indian Railway) की ओर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. रेलवे सफर के दौरान अपने यात्रियों की हर छोटी जरूरत और परेशानी का बड़ी बारीकी से ध्यान रखती है.

इस बार रेलवे देश के कुछ रेलवे स्टेशनों पर नई ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (Automatic Ticket Vending Machine – ATVM) लगाने का फैसला किया है. इससे रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी फायदा होगा. इन मशीनों से उन्हें जल्दी टिकट मिल सकेगा, जिससे स्टेशनों पर लगने वाली टिकट की लाइन का झंझट भी खत्म हो जाएगा. जानिए रेलवे ने क्या प्लानिंग की है..

254 नए एटीवीएम लगाए जाएंगे

दक्षिणी रेलवे मंडल (Southern Railway Divisions) ने कई रेलवे स्टेशनों पर 254 अतिरिक्त एटीवीएम (ATVM) लगाने का फैसला किया गया है. कुल 6 डिवीजनों में 254 एटीवीएम स्थापित किए जाएंगे. इसमें चेन्नई डिवीजन (96 ), तिरुचिरापल्ली डिवीजन (12) , मदुरै डिवीजन (46), तिरुवनंतपुरम डिवीजन (50), पलक्कड़ डिवीजन (38), सलेम डिवीजन (12) में एटीवीएम मशीनें लगाई जाएगी.

अभी 99 एटीवीएम चालू

दक्षिणी रेलवे मंडल में मौजूदा 99 एटीवीएम मशीनें काम कर रही है. इसके अतिरिक्त, कुछ मशीनें पहले से ही जोनल रेलवे के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को अपनी सेवाएं दे रही है. इसमें चेन्नई डिवीजन में 34 एटीवीएम, मदुरै डिवीजन में 16 एटीवीएम, जबकि पलक्कड़ 15, तिरुवनंतपुरम 14, सलेम 13 और तिरुचिरापल्ली डिवीजनों में 7 एटीवीएम मशीनें इस्तेमाल की जा रही है.

Read more:Raigarh News: चार पहिया वाहन और मवेशी चुराने वाले ओड़िसा गिरोह के आरोपी समेत 3 गिरफ्तार

मिलेंगे कम दूरी की यात्रा के टिकट

इस ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन से हर रोज और आए दिन यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी फायदा होने वाला है. इससे प्लेटफॉर्म टिकट और कम दूरी के यात्रा टिकट तुरंत निकाले जा सकते है.

इसके लगने से रेलवे स्टेशनों पर अनारक्षित टिकट (Unreserved Ticket) काउंटरों पर वर्क लोड कम होगा. साथ ही यात्रियों के टिकट वेटिंग टाइम (Vending Time) को कम करने और सफर को बेहतर बनाने के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railway) की यह खास पहल कामगार साबित होगी.

क्या है मशीन की खासियत

नई एटीवीएम मशीन यात्रियों के अनुकूल बनाई है. इन मशीनों में इंटरफेस और सरल प्रक्रिया को शामिल किया गया है. जिससे सामान्य व्यक्ति भी इसका उपयोग आसानी से कर सके. एटीवीएम का उपयोग अनारक्षित और प्लेटफार्म टिकट दोनों को खरीदने के लिए होगा.

आर-वॉलेट के उपयोग पर बोनस

ATVM दैनिक यात्री एटीवीएम पर अपने महीने और तिमाही टिकटों को रिन्यू करा सकते है. यात्रियों को भुगतान के लिए आर-वॉलेट (R-wallet) का उपयोग करने पर 3 फीसदी बोनस का लाभ मिलेगा. यात्री रेलवे स्मार्ट कार्ड (Railway Smart Card) और क्यूआर कोड-यूपीआई (QR Code-UPI) आधारित भुगतान सुविधा का उपयोग करके टिकट खरीद सकते है. नई ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन में टिकटों की छपाई थर्मल पेपर पर मिलेगी.

Related Articles

Back to top button